उत्तर प्रदेश
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-‘तेलंगाना में सुनिश्चित है भाजपा की जीत

लखनऊ। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान जारी है। भारतीय जनता पार्टी समेत कई दल वहां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इसके बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तेलंगाना में भाजपा की जीत को सुनिश्चित बताया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि जिस तरह से प्रचार के दौरान हमे सभी समुदायों का सहयोग मिला उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि तेलंगाना में कमल खिलेगा।
बताते चलें कि तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 2,290 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। गुरुवार को सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। इस चुनाव में 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता वोट करेंगे। जबकि एक साथ पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आगामी तीन दिसंबर को जारी होंगे।