मुजफ्फरनगरउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

हनीमून के बाद बदला पति का रवैया, ससुराल में नहीं मिली एंट्री : घर के बाहर टेंट लगा नवविवाहिता दे रही धरना

जन एक्सप्रेस/ मुज़फ्फरनगर: जिले की A2Z कॉलोनी में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादी के बाद हनीमून मनाकर लौटी दुल्हन को ससुराल में घुसने नहीं दिया गया। बुढ़ाना की शालिनी शंकर की शादी 12 फरवरी को हुई थी और वह अपने पति के साथ इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर हनीमून मनाने गई थी। लौटने के बाद पति का व्यवहार अचानक बदल गया, और जब शालिनी मायके से ससुराल पहुंची, तो उसे घर में घुसने से रोक दिया गया।

टेंट लगाकर किया धरना, न्याय की मांग
ससुराल के दरवाजे पर ताले लगे देखकर शालिनी ने हार मानने की बजाय वहीं टेंट लगवा लिया और धरने पर बैठ गई। वह अपने ससुराल में प्रवेश की मांग कर रही है और अपने अधिकारों के लिए लड़ने की बात कह रही है। स्थानीय लोगों की भीड़ इस अजीबोगरीब स्थिति को देखने उमड़ पड़ी, वहीं महिला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

परिवार में मतभेद या धोखा? पुलिस कर रही जांच
शालिनी का आरोप है कि शादी के बाद उसके पति और ससुराल वालों का रवैया बदल गया और अब वे उसे अपनाने से इनकार कर रहे हैं। वहीं, पति और उसके परिवार का पक्ष अभी सामने नहीं आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और शालिनी को न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है। अब देखना होगा कि यह विवाद कैसे सुलझता है और क्या शालिनी को अपने ससुराल में जगह मिलती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button