दूसरी शादी करने के बाद पहली पत्नी को मारपीट कर भगाया
कप्तान के निर्देश पर पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना जरवलरोड की पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति समेत तीन लोगों पर दहेज उत्पीड़न ,मारपीट, गालीगलौज और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक को प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्र में पीड़िता मीना ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी जरवल कस्बा के मोहल्ला कटरा निवासी हलीम के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद वह विदा होकर पति के घर गयी और हक जोजियत अदा करने लगी। शादी करने के उपरान्त उसका पति सउदी अरब चला गया।
वहां से आने के बाद उसने दूसरी शादी कर लिया और उसके साथ बतौर पत्नी रहने लगा। सउदी से लौटने के उपरान्त पति के साथ रहने से वह गर्भवती हो गयी और मायके में एक पुत्री आयशा (13 और एक पुत्र आमिर (8)को जन्म दिया। इसके बावजूद दूसरी शादी के बाद शारीरिक व मानसिक कष्ट देने लगे। उसने एक गुजारा व दहेज उत्पीड़न का वाद दाखिल किया और इसी वाद में सुलह करने के बाद उसको मय बच्चों के साथ अपने घर ले गया और जहां कुछ दिन रहने के उपरान्त मार्च 2023 में पुनः कपड़े व जेवरात छीनकर मारपीट कर घर से भगा दिया। तबसे वह अपने मायके में है।
बच्चों के कपड़े व गृहस्थी के समान उसके पति अपने घर पर रखे है उसको नही दे रहे है। उसके पास अपने और बच्चों के पालन पोषण के लिए पर्याप्त धन भी नहीं है।प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह ने बताया कि कप्तान के आदेश पर पति हलीम,खैरुल और शाहिम निवासी मोहल्ला कटरा,जरवल कस्बा के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गालीगलौज और जानमाल की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है।