शास्त्री पुल पर हादसे के बाद प्रशासन सतर्क, पुलों पर लगाए जा रहे सुरक्षात्मक तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर शहर के शास्त्री पुल पर चाइनीज़ मांझे की चपेट में आकर एक अध्यापक की गला कटने से दर्दनाक मौत ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया। अचानक हुई इस हृदयविदारक घटना से लोगों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा हरकत में आए। उन्होंने अपने प्रतिनिधि मनोज मौर्या को तत्काल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार से बात कर शास्त्री पुल एवं सद्भावना पुल पर सुरक्षा के लिए ऊपर की ओर लोहे के तार लगवाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी भी राहगीर को चाइनीज़ मांझे के कारण जानलेवा खतरा न झेलना पड़े।
सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे जिले में जहाँ भी चाइनीज़ मांझा बेचा जा रहा है, उन दुकानदारों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाए। प्रशासन ने साफ कहा है कि अब जनपद में किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी त्रासदी दोबारा न हो—यह सुनिश्चित किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि सख़्त कार्रवाई व सुरक्षा उपायों से ऐसे हादसों पर रोक लगेगी।






