उत्तर प्रदेशचित्रकूट

खाद लेने गई महिला की मौत के बाद मंत्री पहुंचे चित्रकूट, परिवार को दी मदद का आश्वासन

कृषि मंत्री ने खाद की कमी की खबरों को बताया अफवाह, बोले– प्रदेश में पर्याप्त खाद उपलब्ध

जन एक्सप्रेस  / चित्रकूट :  बीते दिनों खाद लेने के लिए लाइन में लगी एक वृद्ध महिला लीलावती की धक्का-मुक्की में गिरकर घायल हो जाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही चित्रकूट पहुंचे और मृतक महिला के मानिकपुर स्थित घर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। मंत्री ने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में खाद की कमी की खबरों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद का भरपूर स्टॉक है और 30 नवंबर तक किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी।

खाद का पूरा ब्योरा पेश किया

मंत्री ने कहा कि “प्रदेश में 8 लाख 7 हजार मैट्रिक टन यूरिया, 4 लाख 74 हजार मैट्रिक टन डीएपी, 4 लाख 58 हजार मैट्रिक टन एनपीके, 85 हजार मैट्रिक टन पोटाश और 3 लाख टी हजार मैट्रिक टन एसएसपी मौजूद है। सहकारिता शाखा के पास भी पर्याप्त खाद उपलब्ध है। उनके पास 3 लाख 70 हजार 600 मैट्रिक टन यूरिया, 2 लाख 64 हजार 400 मैट्रिक टन डीएपी और 1 लाख 58 हजार 533 मैट्रिक टन एनपीके है।”

चित्रकूट की स्थिति पर उन्होंने कहा कि “यहां फिलहाल खेती शुरू भी नहीं हुई है, फिर भी जिले में 1563 मैट्रिक टन डीएपी, 2619 मैट्रिक टन यूरिया और 1911 मैट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। खाद की किसी भी तरह की किल्लत नहीं है, कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं, जिनसे निवेदन है कि ऐसी भ्रामक खबरें न फैलाएं।”

समाचारों में अफवाह से बचें” – मीडिया से अपील

सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “समाचारों को प्रतिस्पर्धा में न घसीटें। अफवाह फैलाने से जनहानि हो सकती है। समाचारों को संतुलित और तथ्यात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाए।”

‘आई लव मोहम्मद’ अभियान पर सख्त रुख

बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर फैले विवाद पर मंत्री ने कहा कि “मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में इस तरह के अभियान की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य में अराजकता और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”उन्होंने इस मामले में प्रशासन और पुलिस के अच्छे प्रदर्शन की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button