उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़भ्रष्टाचारराजनीतिराज्य खबरेंलखनऊलापरवाही

विकास खंड बाबागंज के उतरार ग्राम पंचायत की कथित अवैधानिक प्रधान की खबर जन एक्सप्रेस में प्रकाशित होने के बाद जनपद के अधिकारियों में मची खलबली

शासन की आंख में धूल झोंकने की तैयारी में विकास खंड बाबागंज के अधिकारी व आरोपी प्रधान

  • फर्जी दस्तावेज तैयार करने में लगे विकास खंड स्तर के अधिकारी और प्रधान के बेटे
  • लोदीपुर गांव में दूर के रिश्तेदार के घर को प्रधान ने बताया अपना घर

जन एक्सप्रेस/विश्वामित्र पांडेय
लखनऊ/प्रतापगढ़। गोगहर ग्राम पंचायत के नगर पंचायत हीरागंज में शामिल होने के बाद गोगहर ग्राम पंचायत की तत्कालीन प्रधान पर जालसाजी करके व ब्लाक स्तर के अधिकारियों से मिलीभगत करते हुए जिले के उच्च अधिकारियों व शासन के साथ ही उतरार ग्राम पंचायत की जनता को गुमराह कर प्रधान पद पर बने रहकर विकास कार्यों में प्रयोग किए जाने वाले सरकारी धन का लगातार दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया गया है। जन एक्सप्रेस समाचार पत्र में खबर छपने के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया था, जिसमे बाबागंज ब्लाक के एडीओ पंचायत द्वारा उतरार ग्राम पंचायत की कथित अवैधानिक प्रधान के निवास की जांच की गई। सूत्रों की माने तो ब्लाक के अधिकारी पूरी तरह से ग्राम पंचायत के अवैधानिक प्रधान का निवास उतरार ग्राम पंचायत के लोदीपुर गांव में एक दूर के रिश्तेदार के घर को दर्शाने की तैयारी में लग गए हैं। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि एडीओ पंचायत द्वारा की जाने वाली जांच की सूचना पूर्व में ही आरोपी प्रधान को दी जा चुकी थी, जिसके बाद उतरार की प्रधान हंसराज देवी व उनके पति बांकेलाल ने लोदीपुर निवासी अपने रिश्तेदार के घर पहुंचकर फोटो खिंचवाई, ताकि उस घर को अपना घर दिखाया जा सके। सूत्रों की मानें तो विकास खंड बाबागंज और जिले के कुछ अधिकारी ही उतरार ग्राम पंचायत की कथित असंवैधानिक प्रधान को शासन को गुमराह करने का जतन बताने में जुटे हैं।

परिसीमन में प्रधान सहित कई सदस्यों के निवास नगर पंचायत हीरागंज में हुए थे शामिल

हीरागंज नगर पंचायत के परिसीमन के दौरान ग्राम पंचायत गोगहर की प्रधान हंसराज देवी सहित पंद्रह सदस्यों में से आठ सदस्यों का निवास नगर पंचायत हीरागंज में शामिल होने के कारण सात सदस्यों की सदस्यता शून्य कर दी गई थी। पंचायत सहायक सरिता सोनी व वार्ड नंबर एक से विश्वनाथ, वार्ड नंबर दो से अनीता, वार्ड नंबर तीन से कौशिल्या देवी, वार्ड नंबर चार से राम कैलाश, वार्ड नंबर सात से जय प्रकाश मौर्य, इंद्रपाल व गुलरू आदि सदस्यों की सदस्यता शून्य कर दी गई, लेकिन ग्राम पंचायत अध्यक्ष यानि ग्राम प्रधान हंसराज देवी की सदस्यता बरकरार रखी गई, जबकि हंसराज देवी पत्नी बांकेलाल का नाम नगर पंचायत हीरागंज बाजार निकाय 15 के निर्वाचक नामावली 2022 अंतिम प्रकाशन सूची में वार्ड नंबर 6 गोगहर यादव पट्टी के मतदाता क्रमांक 483 मकान नंबर 39 नंबर पर अंकित है।

एडीओ पंचायत बाबागंज द्वारा दूसरे के घर को प्रधान का घर दिखाने की योजना

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जन एक्सप्रेस में शुक्रवार को उतरार ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की खबर छपने के बाद बीडीओ बाबागंज द्वारा आनन फानन जांच कमेटी तैयार कर एडीओ पंचायत को जांच सौंपी गई। सूत्रों का यह भी कहना है कि नगर पंचायत हीरागंज के गोगहर वार्ड नंबर 6 निवासी उतरार ग्राम पंचायत के अवैधानिक प्रधान का निवास लोदीपुर गांव में किसी अन्य व्यक्ति के मकान को सिद्ध करने की योजना में लग चुके हैं।

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम पंचायत उतरार के ग्राम प्रधान के निवास स्थान का मुआयना किया गया जिसमे लोदीपुर में प्रधान हंसराज देवी अपने बेटे के साथ रहती हैं और गोगहर में प्रधान पति के साथ प्रधान का पूरा परिवार व अन्य बेटे रहते हैं।

– प्रभुनाथ, अतिरिक्त प्रभार एडीओ पंचायत बाबागंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button