उत्तर प्रदेश

आगरा: नशे में धुत स्कूल संचालक ने राहगीरों पर चढ़ा दी कार… 

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार देर शाम स्कूल संचालक ने नशे में राहगीरों पर कार चढ़ा दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी आरोपी स्कूल संचालक भिड़ गया। पुलिस ने स्कूल संचालक का मेडिकल कराया है। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी राहुल ने पुलिस को बताया कि सफेद रंग की फार्च्यूनर कार सिकंदरा से अरतौनी की तरफ जा रही थी। औद्योगिक क्षेत्र में पुलिया के पास कार रोककर चालक ने राहगीर से माचिस मांगा। इसके बाद कार को तेज रफ्तार से आगे बढ़ा दिया। कुछ दूरी पर एक गाड़ी में सवारियों को बैठाया जा रहा था। इसी समय चालक ने कार उन पर चढ़ा दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में फरह थाना क्षेत्र के नगला चंद्रवान दीनदयाल निवासी राजन उसका साथी मोहन सिंह और शहजादपोरी निवासी दाऊदयाल शामिल हैं। राजन दोनों साथियों के साथ ड्यूटी से घर लौट रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। घायलों को हाईवे स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने राजन को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों का इलाज चल रहा है।

समर्थकों ने आरोपी को बचाने का प्रयास किया
आरोपी हरीपर्वत थाना क्षेत्र के विजयनगर स्थित आगरा पब्लिक स्कूल संचालक अंकित शर्मा है। हादसे के दौरान कार की गति इतनी तेज थी कि दोनों एयर बैग खुल गए। आरोपी ने कार से निकलकर लोगों से अभद्रता शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी अभद्रता की। उसके कई समर्थक भी मौके पर आ गए। वह पुलिस से अभद्रता करते हुए आरोपी को बचाने का प्रयास करने लगे।

 आरोपी को हिरासत में लिया 
पुलिस ने समर्थकों को खदेड़कर आरोपी को हिरासत में लिया। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि आरोपी स्कूल संचालक है। उसे हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेजा गया है। कार को क्रेन की मदद से थाने लाया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button