कृषि मंत्री ने कार्यकर्ताओं संग सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम

देहरादून । कृषि और कृषक कल्याण मंत्री ने रविवार को विजय कॉलोनी स्थित बूथ संख्या 84 में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम ”मन की बात” का 99वां संस्करण को सुना।
इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम लोगों को नए और समाज के लिए अनेक उपयोगी कार्य करने की प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अंगदान को लेकर लोगों को जागरूक किया और देश की तरक्की में नारी शक्ति के योगदान की अहमियत बताई।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की जानकारी मिलती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश में अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों से लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। देश के प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ को जरूर सुनना चाहिए।