
जन एक्सप्रेस/अहमदाबाद : एयरपोर्ट के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब एयर इंडिया की एक फ्लाइट रनवे पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई। फ्लाइट में कुल 133 यात्री सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टेक्निकल फॉल्ट के चलते विमान संतुलन खो बैठा और रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, हालांकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।
DGCA और एयर इंडिया की तकनीकी टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है। एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और यात्रियों की हर संभव सहायता की जा रही है।

