उत्तराखंडचमोली

नंदानगर में अतिवृष्टि से मची तबाही: उफनते नालों ने उजाड़ा गांव, घर छोड़कर भागे लोग

सिरपाख नाला और मोक्ष गाड का जलस्तर बढ़ा, भारी नुकसान

जन एक्सप्रेस संवाददाता, चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के विकासखंड नंदानगर में मंगलवार तड़के करीब चार बजे हुई अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचा दी। सिरपाख नाला और मोक्ष गाड के उफान पर आने से मोख मल्ला के बगड़ तोक, धुर्मा, और सेरा गांव में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ग्रामीणों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा।

एक गौशाला ध्वस्त, 11 भवन खतरे में प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम धुर्मा में एक गौशाला पूरी तरह से ढह गई है। वहीं, मोख मल्ला के बगड़ तोक में छह, धुर्मा में तीन, और सेरा गांव में दो आवासीय भवन नदी के कटाव के कारण खतरे की जद में आ गए हैं।

खेतों में मलबा, फसलें नष्ट गदेरे का पानी पैदल रास्तों और आवासीय क्षेत्रों तक पहुंच गया, जिससे खेतों में मलबा भर गया और फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। नुकसान का आकलन प्रशासनिक टीम द्वारा किया जा रहा है।

कई मोटर मार्ग और लिंक सड़कें बंद भारी बारिश के चलते सेरा-मोख धुर्मा मोटर मार्ग बंद हो गया है। नंदानगर-नंदप्रयाग मार्ग सैतोली के पास, और नंदानगर-भेंटी मार्ग समेत क्षेत्र की कई लिंक सड़कें भी अवरुद्ध हैं, जिससे राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है।

प्रशासन सतर्क, मौके पर भेजी गई टीम जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने तत्काल प्रभाव से एसडीएम आरके पांडे के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजा। टीम ने स्थिति का मौका मुआयना किया और तत्काल राहत कार्य शुरू करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button