अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर कसा तंज, वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट जाने की दी धमकी

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। वे जौनपुर में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरजूदेई के स्वर्गीय पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सरकार की नीतियों पर गंभीर आरोप लगाए।
वक्फ संशोधन बिल और फर्जी एनकाउंटर पर कड़ा विरोध
अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल संविधान की भावनाओं के खिलाफ है। उन्होंने सरकार के इस कदम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही। इसके साथ ही, उन्होंने प्रदेश में फर्जी एनकाउंटरों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि सरकार निर्दोषों की हत्या करवा रही है।
बिजली की महंगाई और वन नेशन वन इलेक्शन पर तंज
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर बिजली महंगी करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार केवल मीटर लगाने का काम कर रही है। उन्होंने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा दिए गए लैपटॉप आज भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा, “वन नेशन, वन इलेक्शन” पर उन्होंने सरकार को चुनौती दी कि वह यूपी का चुनाव एक साथ करवाकर दिखाए।
ईवीएम और डोनाल्ड ट्रंप का बयान
अखिलेश यादव ने ईवीएम के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए गड़बड़ी की आशंका जताई। उनका कहना था कि चुनावों में पारदर्शिता की आवश्यकता है और इस मुद्दे पर गहरी जांच की जानी चाहिए।
2027 के चुनाव में बीजेपी का होगा सफाया
अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि उस समय भाजपा का पूरी तरह सफाया हो जाएगा और समाजवादी पार्टी सत्ता में वापसी करेगी।
कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख नेता
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, सांसद प्रिया सरोज, विधायक लकी यादव, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई समेत कई अन्य नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का आयोजन मृतक के ज्येष्ठ पुत्र आईएएस संजीव कुमार यादव ने किया।