अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन, जौनपुर सिरकोनी जिलाजीत यादव शहीद
सिरकोनी जिलाजीत यादव शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन, जौनपुर की ओर से हम अपने वीर जवान शहीद जिलाजीत यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और मातृभूमि के प्रति समर्पण सदैव हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
हम यह दृढ़ विश्वास रखते हैं कि उनके बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा। संगठन के सभी सदस्य और पदाधिकारी उनके परिवार के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस श्रद्धांजली दिवस पर संगठन के संरक्षक कैप्टन अजीत पाण्डेय, केके सिंह, राज बहादुर पाल, लाल चन्द मौर्या, पन्ना लाल, बलराम सिंह, लाल बहादुर यादव, बनारसी यादव, तेज कुमार सिंह , राजेन्द्र प्रसाद मौर्या, जे पी सिंह, नागर प्रसाद सोनि, ध्यानचन्द दुबे व अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले ऐसे वीर सपूत को हमारा शत-शत नमन।






