देश
तेलंगाना चुनाव: प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने झोंकी पूूरी ताकत…..
तेलंगाना: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को है. आज (28 नवंबर) यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बात चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की. दोनों ही दलों ने अपने बड़े और राष्ट्रीय नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में उतार दिया है.
कांग्रेस की तरफ से आज चुनाव प्रचार में खुद सोनिया गांधी उतरेंगी. इसके अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी लोगों से वोट मांगेंगे. साथ ही पार्टी के कई और बड़े नेता आज तेलंगाना में डेरा डालेंगे. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से भी कई बड़े नेता आज यहां पहुंचेंगे और वोट मांगेंगे