राहुल गांधी पर अमित शाह का कड़ा प्रहार
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वायनाड सांसद देश में पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। अपने हमलों को तेज करते हुए, शाह ने कहा कि गांधीजी रायबरेली में हार जाएंगे जिसके बाद उन्हें इटली में बस जाना चाहिए, जो उनके लिए एकमात्र जगह बची है। I.N.D.I.A ब्लॉक की आलोचना करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए क्योंकि वे अपने वोट बैंक से डरते थे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विपक्षी गुट सत्ता में आया तो राम मंदिर पर “बाबरी” ताला लगा देगा।
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘‘राहुल बाबा (राहुल गांधी) कहते हैं, अखिलेश कहते हैं कि हम सीएए को हटा देंगे। अरे राहुल बाबा आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, तो सीएए को नहीं हटा पाएगी। शाह ने कहा कि पाकिस्तान से भारत में आए हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोगों को नागरिकता देने का कानून (प्रधानमेंत्री नरेन्द्र) मोदी जी हाल ही में लेकर आए हैं। कन्नौज में शाह ने कहा कि सदियों से हमारा कन्नौज, दुनियाभर में इत्र की खुशबू पहुंचाता है और जब G20 वाले आए तो हमारे नेता मोदी जी ने सबको कन्नौज का इत्र भेंट किया है। इसके अलावा, रामलला को जो इत्र जाता है, वो भी यहीं से जाता है।
उन्होंने कहा कि यहां वर्षों तक मुलायम सिंह जी के परिवार को आपने वोट दिया। ये ऐसा परिवार है, जो जीतता है तो भी बाद में नहीं आता है और हारता है तो भी नहीं आता है। कन्नौज वालों, कोरोना की विकट महामारी के दौरान अखिलेश जी या डिंपल जी यहां आए थे? सुबृत पाठक जी यहां थे, जिन्होंने सबको मुफ्त टीका लगवाया। विपक्ष पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां हैं, इनको परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है।