उपनिबंधक कार्यालय खोलने से नाराज अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौपा पत्रक
पूर्व की भांति तहसील परिसर में खोली जाए उपनिबंधक कार्यालय

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : उपनिबंधक कार्यालय तहसील परिसर से दो किलोमीटर दूरी पर खोलने की जानकारी होने से नाराज अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव को सौपा। मंगलवार को तहसील सभागार में अधिवक्ता संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट भोलेंद्र कुमार व महामंत्री एडवोकेट दुर्गा प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे उपनिबंधक कार्यालय को तहसील परिसर से दो किलोमीटर बाहर स्थापित करने पर समस्त संघ के अधिवक्ताओं ने विचार विमर्श किया। बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्व की तरह उपनिबंधक कार्यालय तहसील परिसर मे ही स्थापित किया जाए। तहसील परिसर से बाहर कार्यालय खोलने से नाराज अधिवक्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कौ सौपा।
उन्होंने कहा कि तहसील परिसर में पर्याप्त जगह होने के बावजूद भी दो किलोमीटर बाहर स्थापित किया जाना कत्तई विधि संगत नही है। निबंधन कार्यालय तहसील परिसर से बाहर स्थापित किए जाने पर अनेको समस्याए उत्पन होगी, बैनामा, दानपात्र व वसीयतनामा का पंजीकरण और इन दस्तावेज के आधार पर की जाने वाली नामान्तरण प्रतिक्रिया एक दूसरे से जुडी हुई है। इसलिए निबंध कार्यालय को तहसील परिसर से दूर किए जाने पर अधिवक्ताओं आम जनमानस, वादकारियों, ग्रामीणों अनावश्यक भागदौड व अन्य समस्याओं का सामना करना पडेगा। तहसील परिसर के अन्दर सीओ कार्यालय भी मौजूद से जहा तमाम पुलिस महकमा भी रहते हैं। जिसके कारण अपराध कारित होने की समस्या भी बहुत कम रहती है। निबंध कार्यालय तहसील परिसर से बाहर चले जाने की वजह से रुपये आदि छिनैती की अपराधिक घटनाएं बढने की समस्या उत्पन्न होगी। जिससे आम जनता की समस्याएं बढ जाएगी। निबंध के कार्य मे अधिवक्ता काफी दखल है। अधिवक्ता निबंध कार्य समेत न्यायिक कार्य सुचारू रूप से एक साथ कर लेते हैं। निबंध कार्यालय तहसील परिसर से दूर होने पर अधिवक्ता दोनों कार्य एकसाथ करने मे असमर्थ हो जाएंगे। निबंध कार्यालय की सुरक्षा के लिए पुलिस की कोई व्यवस्था नही है। इसलिए निबंध कार्यालय बाहर खुलने से खतरा बढ़ जाएगा। उपरोक्त बिन्दुओ को दृष्टिगत में रखते हुए निबंध कार्यालय को तहसील परिसर से बाहर स्थापित न करके तहसील परिसर में पर्याप्त भूमि मे निबंध कार्यालय स्थापित रखा जाना न्याय संगत एवं विधि संगत है।
अधिवक्ता समिति ग्रामीणों व आमजन मानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि निबंध कार्यालय तहसील परिसर से दो किलोमीटर दूर स्थापित किए जाने पर अधिवक्ता संघ आंदोलन करने व न्यायिक कार्य से विरत रहने को बाध्य होंगे ।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।






