आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन, फूँका पुतला
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं अधिवक्ता
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। हापुड़ की घटना में अभी तक शासन की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर अधिवक्ता गुरुवार को काफी गुस्से में दिखे। अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला भी जलाया।
बहराइच बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ता गुरुवार को भी कार्य बहिष्कार पर रहे। न्यायालय का काम काज ठप रखा। अधिवक्ताओं का गुस्सा शासन प्रशासन के खिलाफ फूटा। पुलिस के ख़िलाफ़ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
हापुड़ में अधिवक्ता से दुर्व्यवहार करने के मामले व अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के मामले को लेकर बहराइच जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व नेतृत्व में अधिवक्ता दीवानी कचहरी से जुलूस की शक्ल में डीएम चौराहा से जिला अधिकारी कार्यालय होते हुए वापस दीवानी कचहरी के गेट पर पहुंचे। हापुड पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में कचहरी गेट पर पुतला जलाया।
बहराइच दीवानी न्यायालय बार एसोसिएशन अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक मांगे पूरी नहीं हुई तब तक आंदोलन स्थगित नहीं किया जाएगा। बल्कि आंदोलन को उग्र किया जाएगा। वही मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि अगर हमारी मांगे नही मानी गयी तो यह धरना और भी बड़ा रूप लेगा। उधर नानपारा संवाददाता के अनुसार हापुड़ के दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी और घायल वकीलों को मुआवजा देने की मांग को लेकर नानपारा के अधिवक्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
तहसील परिसर में पुतला जलाकर विरोध जताया। अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार भी किया। जिलाध्यक्ष प्रियंका जायसवाल और महामंत्री परम त्रिपाठी की अगुवाई में सभी ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। सभी ने कहा कि सरकार 48 घंटे हापुड़ के डीएम और एसपी का स्थानांतरण करें, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करने, घायल वकीलों को मुआवजा देने, वकीलों की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रियंका जायसवाल, परम त्रिपाठी, जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, जग प्रकाश त्रिपाठी, जयदीश श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।