पशुपालन विभाग ने 23 पशु मित्रों को किया सम्मानित
उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण पत्र देकर नवाजा गया, अवधेश वर्मा को मिला विशेष सम्मान

जन एक्सप्रेसअमेठी। जनपद में पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा रविवार को एक गरिमामय समारोह में 23 पशु मित्रों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पशु स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और ग्रामीण स्तर पर पशुधन के संरक्षण एवं देखभाल में योगदान के लिए प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान पशुपालन एवं डेयरी मंत्री भागीरथी चौधरी ने सभी चयनित पशु मित्रों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रमाण पत्र देकर नवाजा। मंत्री ने कहा कि पशु मित्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो पशुपालकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने में सेतु का कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर इन्हौना पशु चिकित्सालय में कार्यरत पैरावेट पशु मित्र अवधेश कुमार वर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से पशु स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व योगदान के लिए विशेष सम्मान प्राप्त हुआ।अवधेश वर्मा ने बीते वर्षों में कई पशु स्वास्थ्य शिविरों का संचालन किया, बीमार पशुओं के इलाज और टीकाकरण अभियान में आ सक्रिय भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से क्षेत्र के सैकड़ों पशुपालकों को लाभ पहुंचा है। मंत्री चौधरी ने कहा कि पशु मित्रों के निरंतर प्रयासों से राज्य में पशुधन स्वास्थ्य स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण स्तर पर पशु मित्रों को और अधिक प्रशिक्षण व संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे आधुनिक तकनीक से पशु चिकित्सा सेवाओं को और सशक्त बना सकें।कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पशु चिकित्सक, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पशु मित्र मौजूद रहे। सम्मान प्राप्त करने वाले सभी 23 पशु मित्रों ने विभाग द्वारा मिले प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम ने पशु मित्रों के समर्पण को नई पहचान दी और ग्रामीण पशु चिकित्सा सेवा को प्रेरणा देने वाला उदाहरण प्रस्तुत किया।






