उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड के हर गांव में पहुंचेगी ‘अंकिता की राखी’

स्वाभिमान मोर्चा ने शुरू किया अभियान, सीबीआई जांच की उठाई मांग

जन एक्सप्रेस देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर जनआंदोलन की लहर उठने लगी है। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने  ‘अंकिता की राखी’ नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया, जिसके तहत अंकिता के नाम की राखी प्रदेश के हर गांव तक भेजी जाएगी। इस पहल के माध्यम से लोगों को न्याय की लड़ाई में एकजुट होने का संदेश दिया जाएगा।

प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि राखी के साथ एक पत्र भी भेजा जाएगा, जिसमें जनता से अपील की जाएगी कि वे अंकिता को न्याय दिलाने की इस मुहिम में आगे आएं।

बॉबी पंवार ने कहा कि “तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा तो हो चुकी है, लेकिन असली साजिशकर्ता आज भी बाहर घूम रहा है। अब समय आ गया है कि इस हत्याकांड की सीबीआई जांच हो, ताकि वीआईपी आरोपियों के नाम भी सामने आ सकें।”

इस मौके पर मोर्चा की महासचिव मोहित डिमरी ने कहा, “हम हर बेटी के सम्मान और अधिकार के लिए आवाज उठाते रहेंगे। अंकिता की राखी केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि चेतना की एक अलख है जो हर गांव, हर दिल तक पहुंचेगी।”

प्रेस वार्ता के दौरान देहरादून की सभासद अंबिका चौहान ने मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार को राखी बांधकर अभियान की विधिवत शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button