
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। वन विभाग की ओर से हायर सेकेंडरी स्कूल चर्दा में विश्व पर्यावरण दिवस पर कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया कला प्रतियोगिता में 7 छात्र-छात्राएं अव्वल आई जिनको वन क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार साहू ने पुरस्कृत किया।
उन्होंने मानव जीवन में वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रकृति के प्रति उसके उपयोगिता के बारे में बताया गया। उपस्थित लोगों के माध्यम से पर्यावरण को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रकृति के प्रति बेहतर भावना रखने की अपील की। इसके साथ ही सभी छात्र छात्राओं को पौध रोपण और उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुंदरी देवी द्वितीय स्थान इरम फात्मा, तीसरा स्थान प्रयाग श्रीवास्तव, चौथा स्थान अलसीफा खातून, पांचवा स्थान महक श्रीवास्तव, छठवां स्थान सचिन कुमार आर्या ने प्राप्त किया। चित्र प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को रेंज अधिकारी की ओर से पुरस्कृत किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में पंकज साहू अब्दुल्लागंज रेंजर, निरंजन पांडे अध्यापक, अरविंद कुमार शुक्ला, रूप नारायण शर्मा, शक्ति शरण श्रीवास्तव, पवन कुमार शर्मा, सरिता जैसवाल, गायत्री श्रीवास्तव और समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।






