टैक्सी वाहनों को ग्रीन कार्ड ना देने के विरोध में एआरटीओ का किया घेराव

ऋषिकेश । परिवहन मंत्री का 31 मई तक वाहनों में जीपीएस की अनिवार्यता पर छूट प्रदान करने के बावजूद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ), ऋषिकेश के टैक्सी वाहनों को ग्रीन कार्ड प्रदान ना करने के विरोध में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक और मालिक एसोसिएशन, ऋषिकेश उनका घेराव कर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी टैक्सी चालक और मालिकों से एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि एआरटीओ परिवहन मंत्री चंदन राम दास के मीडिया के सम्मुख दिए गए बयान को दरकिनार करते हुए जीपीएस के बिना ग्रीन कार्ड जारी नहीं कर रहे हैं। इससे यही प्रतीत होता है कि उत्तराखंड में अफसरशाही सूबे के मंत्रिमंडल के ऊपर हावी है। उन्होंने कहा कि आगामी 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा प्रारंभ होने जा रही है। इसके बावजूद एसोसिएशन के अंतर्गत संचालित होने वाली टैक्सियों के ग्रीन कार्ड नहीं जारी किए जा रहे हैं।
टैक्सी संचालकों को जीपीएस लगाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसके पीछे जीपीएस लगाने वाली कंपनियों से प्राप्त होने वाला कमीशन है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के स्तर पर यदि परिवहन मंत्री के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया गया तो मजबूर होकर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने को मजबूर होना पड़ेगा।






