एशिया कप ट्रॉफी विवाद: पाकिस्तान को हराने के बाद भी टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से किया इनकार!
मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी न लेने पर अड़े भारतीय खिलाड़ी, BCCI बोली - 'नकवी ट्रॉफी लेकर क्यों चले गए?

जन एक्सप्रेस लखनऊ:एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज फाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर सबको चौंका दिया। विवाद की जड़ बने पाकिस्तान के खेल मंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी, जो विजेता टीम को ट्रॉफी देने स्टेज पर पहुंचे थे।सूत्रों के मुताबिक, मैच खत्म होने के करीब दो घंटे बाद तक भी भारतीय खिलाड़ी स्टेज पर नहीं चढ़े, क्योंकि वे नकवी से ट्रॉफी लेने को तैयार नहीं थे। खिलाड़ियों की स्पष्ट शर्त थी — “नकवी स्टेज से हटेंगे, तभी हम ट्रॉफी लेंगे।”
BCCI नाराज़, बोले – ‘हमने ट्रॉफी लेने से इनकार किया, चुराने की इजाज़त नहीं दी थी!’
जब भारतीय टीम अड़ी रही, तो आयोजकों ने स्टेज से ट्रॉफी का कार्यक्रम ही रद्द कर दिया। मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए, जिससे विवाद और गहरा गया। अब BCCI ने ऐलान किया है कि वह इस मुद्दे को ICC की अगली बैठक में उठाएगी।
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा:
हमने ट्रॉफी नकवी के हाथों लेने से इनकार किया था, इसका मतलब ये नहीं कि वो उसे उठाकर अपने साथ ले जाएं।”सलमान आगा (पाक कप्तान) का तंज़ – ‘ACC अध्यक्ष का काम है ट्रॉफी देना, इसमें हंगामा क्यों?’वहीं, पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने बयान दिया कि ट्रॉफी सौंपना एशियन काउंसिल के अध्यक्ष का कार्य है और इस पर विवाद नहीं बनाना चाहिए।
संजय राउत ने कहा – ‘ये ड्रामा है’, मैच से पहले मिल रहे थे नकवी से हाथ!
शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस घटनाक्रम पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया:15 दिन पहले इन्हीं नकवी से हाथ मिलाए, फोटो खिंचवाई, और अब राष्ट्रभक्ति का नाटक कर रहे हैं! इतनी देशभक्ति थी तो पाकिस्तान से मैच ही मत खेलते। ये सब नौटंकी है!” BCCI ने ICC में शिकायत की बात कही।
राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई।
क्या यह खेल में राजनीति की मिलावट है या देशभक्ति की नई परिभाषा? अब देखने वाली बात होगी कि ICC और ACC इस विवाद को कैसे सुलझाते हैं और क्या भारत को ट्रॉफी आधिकारिक रूप से सौंपी जाएगी या नहीं।






