
जन एक्सप्रेस हरिद्वार: पितृ पक्ष की अमावस्या पर रविवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही हर की पैड़ी, नारायणी शिला और अन्य गंगा घाटों पर पिंडदान और तर्पण के लिए लोगों की भीड़ लग गई। श्रद्धालुओं ने विधिवत गंगा स्नान कर पितरों का तर्पण किया और सुख-समृद्धि की कामना के साथ पिंडदान किया। धार्मिक माहौल में पूरा हरिद्वार भक्ति-भाव से सराबोर नजर आया।इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा भी हरिद्वार पहुंचे और नारायणी शिला में अपने पितरों का तर्पण किया। यह उनका नियमित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें वे विशेष पूजा अर्चना कर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मुख्यमंत्री की उपस्थिति से मंदिर परिसर में भी भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस और प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुसार, दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर, बिजनौर-नजीबाबाद और देहरादून-ऋषिकेश रूट से आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों—गड्ढा पार्किंग, बैरागी कैंप, पंतद्वीप पार्किंग, लालजीवाला मैदान आदि में भेजा गया। बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था भल्ला स्टेडियम के पीछे की गई। सुरक्षा के मद्देनज़र तुलसी चौक से देवपुरा और शंकराचार्य चौक तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई।






