विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय उद्यान की चारदीवारी का किया लोकार्पण
देहरादून- राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा कोटद्वार के गास्टन गंज स्थित राजकीय उद्यान खाम गार्डन में 55 लाख की लागत से निर्मित चारदीवारी का लोकार्पण गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया। विस अध्यक्ष ने राजकीय उद्यान खान गार्डन में पौधरोपण किया और गार्डन में शतायु मातृ वृक्ष वर्ष 1906 में रोपित वृक्ष का अवलोकन किया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु ने कहा कि राजकीय उद्यान गार्डन को जनता से जोड़ा जाना चाहिए। इससे लोगों को प्राकृतिक सुंदरता का आनंद मिलेगा और वे अपने आस-पास के पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनेंगे। ऐसे गार्डन्स लोगों के आत्मनिर्भरता और स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग को जनता के बीच जाना चाहिए और जैविक खेती, जैविक खाद के बारे में जनता को जानकारी देनी चाहिए और लोगों को खेती करने के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा की इससे हम अपने भविष्य की सुरक्षा कर सकते हैं और पृथ्वी को स्वस्थ रखने में योगदान कर सकते हैं। इसलिए जैविक खेती को अपनाने का समय आ गया है।