उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद के दो बेटों की बढ़ीं मुश्किलें

प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ एक और कार्रवाई हुई है. अतीक अहमद के जेल में बंद दो बड़े बेटों का एक और मामले में ज्यूडिशियल रिमांड बनवाया गया है. लखनऊ जेल में बंद मोहम्मद उमर और प्रयागराज जेल में बंद दूसरे बेटे अली अहमद की ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर हुई है. ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों बेटों की पेशी हुई.

उमर और अली के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था. माफिया घोषित किए गए पिता अतीक अहमद की हत्या के बाद करीबी बिल्डर ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने 26 अप्रैल को केस दर्ज कराया था. प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

अतीक गैंग का मेंबर है मोहम्मद मुस्लिम

अतीक के दोनों बेटों के साथ ही उसके करीबी आसाद कालिया, गनर एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई थी. 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी नहीं देने पर अपहरण कराने, जान से मारने की धमकी देने और एक करोड़ 20 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने के मामले में केस दर्ज कराया गया था. हालांकि, शिकायतकर्ता बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम भी अतीक गैंग का मेंबर है और उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button