कड़ी सुरक्षा के बीच लाये जा रहे अतीक और अशरफ

प्रयागराज । माफिया अतीक अहमद को गुजरात से और अशरफ को बरेली जेल से कड़ी सुरक्षा में लाया जा रहा है। मंगलवार को दोनों लोगों की कोर्ट में पेशी है।
अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी शामिल हैं। उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक आरोपी है। कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को सुनवाई करेगी। इसके साथ ही इसी मामले में उसके भाई अशरफ को भी पेश होना है। जिसे पुलिस बरेली से लेकर आ रही है।
बताया जाता है कि शाम छह बजे तक अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। प्रयागराज में अतीक को नैनी जेल में रखा जायेगा, जहां उसकी रात कटेगी। नैनी जेल में आने से पूर्व सारी तैयारी कर ली गई है। उसको यहां हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जायेगा। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी।
बता दें कि, नैनी जेल में पहले से बंद अतीक के बेटे अली को यहां हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था। वहां से उसे हटाकर एक नम्बर सर्किल में भेजा गया।