उत्तर प्रदेश
माफिया अतीक और अशरफ से पूछताछ के लिए एटीएस टीम पहुंची
प्रयागराज । माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार रात धूमनगंज थाने की पुलिस ले गई। आज (शुक्रवार) दोनों से पूछताछ के लिए एटीएस की टीम प्रयागराज पहुंच गई है।
एटीएस को दोनों के आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबंध होने के अलावा पाकिस्तान से आने वाले असलहों का इनपुट मिला है। एटीएस की टीम दोनों का आमना-सामना भी करा सकती है। अदालत से 17 अप्रैल तक पूछताछ करने की मंजूरी मिली है। इसलिए असद के जनाजे में अतीक और अशरफ शामिल नहीं हो पाएगे।
बताया जा रहा है कि असद का शव आज प्रयागराज पहुंच जाएगा। उसके नाना और मामा जनाने में शामिल होंगे। चर्चा है कि माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद को देखने के लिए सरेंडर कर सकती है।