एसएसबी इंस्पेक्टर व तस्कर से कथित बातचीत, ऑडियो वायरल
चाइनीज माल सीमा पार कराने की कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित ठूठीबारी एसएसबी बीओपी कैंप कार्यालय में तैनात 22वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक इंस्पेक्टर का तस्करों से कथित साठगांठ का ऑडियो इंटरनेट के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला प्रकाश में आते ही एसएसबी के उच्चाधिकारियों ने संबंधित इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि जन एक्सप्रेस अखबार वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22वीं बटालियन के बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार यादव का एक कथित ऑडियो शनिवार को इंटरनेट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर और कस्बे के एक तस्कर के बीच नेपाल राष्ट्र से पिकअप वाहन के जरिए चाइनीज यानी (थर्ड कंट्री) का सामान भारतीय सीमा में लाने को लेकर बातचीत होने का दावा किया गया है। ऑडियो प्रकाश में आने के बाद एसएसबी अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के आदेश जारी कर दिए गए है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बार्डर की सुरक्षा व्यवस्था की संवेदनशीलता को एक फिर उजागर कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, विभागीय जांच के दौरान वायरल ऑडियो की तकनीकी परीक्षण, कॉल डिटेल्स तथा कथित तस्करी नेटवर्क से जुड़े पहलुओं की गहराई से छानबीन की जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई तय मानी जा रही है। फिलहाल अधिकारी जांच प्रक्रिया पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से बच रहे हैं।
इस संबंध में 22वीं वाहिनी एसएसबी महराजगंज के कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने जन एक्सप्रेस संवाददाता को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल ऑडियो सहित पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित इंस्पेक्टर पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।






