अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस पर मूक बधिर बच्चों के बीच चला जागरूकता अभियान
संकेत के माध्यम से दिया गुड मॉर्निंग, गुड नाईट तथा वर्णमाला इत्यादि की जानकारी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। अंतराष्ट्रीय बधिर दिवस के अवसर पर बाबा सुंदर सिंह बधिर विद्यालय के मूकबधिर छात्र-छात्राओं ने ठाकुर हुकुम सिंह किसान पीजी कॉलेज के डॉ. जेबी सिंह सभागार में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग मूक बधिर बच्चों ने उपस्थित लोगों को वर्णमाला, गिनती, राष्ट्रगान तथा दैनिक प्रयोग की वस्तुओं फलों ,सब्जियों तथा दैनिक प्रयोग में इस्तेमाल होने वाले शब्द जैसे गुड मॉर्निंग, गुड नाईट, थैंक यू आदि को सांकेतिक भाषा में बताया कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने रुचि पूर्वक दिव्यांग बच्चों की भाषा को समझने का प्रयास किया।
इस मौके पर बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विद्यालय की निदेशक डॉ. बलमीत कौर ने बताया कि यह संस्थान पिछले कई वर्षों से मूक बधिर बच्चों को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके इस अभियान में शहर के संभ्रांत लोगों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने अन्य लोगों से भी इस अभियान में सहयोग की अपेक्षा की है।
कार्यक्रम में डॉ. मोहम्मद उस्मान, डॉक्टर ओपी सोनी, डॉक्टर प्रमोद कुमार तथा सूरज शुक्ला समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।






