उत्तर प्रदेशबाराबंकी

वृक्षारोपण अभियान की पूर्व संध्या पर निकाली गई जागरूकता रैली 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। वृक्षारोपण जन अभियान की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को तहसील नवाबगंज स्थित बरेठी के महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज के सौजन्य व जनकल्याण किसान एशोसिएशन के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण कर वृक्षारोपण जन अभियान को सफल बनाने की अपील की गई। बता दें कि जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा विगत कई वर्षों से जीवन रक्षार्थ एक पौधरोपण अभियान चलाकर जन्मदिन,मुंडन,संस्कार,विवाह,वर्षगांठ, धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्वों जैसे शुभ अवसरों पर पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करता आया है।

इसी तरह शुक्रवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज बरेठी के प्रत्येक विद्यार्थी को नीम, अमरूद,बेल,नींबू,जामुन आदि विभिन्न प्रजातियों के करीब एक हजार पौधे वितरित कर बच्चों को वितरित कर उन्हें लगाने सहित उनका पोषण करने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही यह अपील की गई कि प्रत्येक विद्यार्थी कक्षा में उत्तीर्ण होने तथा अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर यादगार स्वरूप एक एक पौधा अवश्य रोपित करे।

तत्पश्चात बच्चे हाथ में पौधे लेकर विद्यालय से बरेठी बाजार तक रैली निकालकर विभिन्न स्लोगन जब तक वन है,तब तक जीवन है।एक वृक्ष दस पुत्र सामना।शादी मुंडन या त्योहार पौधे रोपंगे हर बार।घर घर अलख जगानाहै,पर्यावरण बचाना है। जब जब कक्षा करेंगे पास,पौधरोपण कर लेंगे सांस आदि जय घोष लगाते हुए लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में संगठन की मार्गदर्शक श्रीमती सन्तोष श्रीवास्तव, विशिष्टअतिथि वन दरोगा सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव,यातायात प्रभारी देवा रामयतन यादव,अरुणोदय पब्लिक स्कूल मसूदपुर के प्रबंधक विजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पर्यावरण जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने की।इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अपर मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, समाजसेवी नंद लाल सिंह ,आदर्श सिंह,सतीश सिंह,अभिषेक वर्मा, विपिन यादव,राणा प्रताप सिंह,अंशु यादव,ममता वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबन्धक योगेन्द्र बहादुर सिंह विसेन ने समस्त आगन्तुकों को हृदय से आभार प्रकट किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button