उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
छोटी उम्र में आयत ने किया कुरान मुकम्मल

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर मियांपुर की सामाजिक संस्था मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसे में अब तक की सबसे कम उम्र में होली बुक कुरान को जो की अरबी भाषा में है उसे आयत ने मुकम्मल करके मदरसे का और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। आयत ने महज 6 साल की उम्र में मुसलमान की पवित्र ग्रंथ कुरान को मुकम्मल किया है। इतनी कम उम्र में इस किताब को मुकम्मल करना किसी भी बच्चों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस खुशी के मौके पर आयत के पिता जावेद ने उस्ताद मौलाना शाफे को तथा अन्य बच्चों सभी बच्चों में मिष्ठान वितरण किया ।इस बात से खुश होकर मदरसा कमेटी की तरफ से बख्तियार आलम ने कहा कि आयत को बहुत जल्द पुरस्कृत किया जाएगा।






