आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित हुआ गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम,उपहार स्वरूप भेंट किए गए पौष्टिक आहार

जन एक्सप्रेस /संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत पड़ने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पौष्टिक आहार उपहार स्वरूप भेंट किए गए। मंगलवार को बाल विकास विभाग द्वारा क्षेत्र के 152 आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई का आयोजन किया गया। जिसके तहत प्रत्येक केंद्र पर एक एक गर्भवती महिला की गोदभराई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कराकर पौष्टिक आहार भेंट स्वरूप दिया गया।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्राम सनावां व लालपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा की उपस्थिति में गोदभराई का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं नीलू व गायत्री की हर्षोल्लास पूर्वक गोदभराई कर पौष्टिक आहार उपहार में भेंट किया गया। इस दौरान गांव की तमाम महिलाएं भी मौजूद रहीं। एक तरफ जहां गोद भराई हो रही थी। वहीं दूसरी ओर इनके रिश्तेदार खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।