बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना कांग्रेस के बस की बात नहीं : केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज । सिविल लाइंस स्थित महर्षि बाल्मीकि इंटर कॉलेज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं पत्नी राजकुमारी ने नगर निकाय चुनाव में अपना मतदान किया। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडई का पर्याय है और सपा को गुंडों का आश्रय स्थल बताया। उन्होंने यह भी कहा कि बजरंग दल और बजरंग बली पर प्रतिबंध लगाना कांग्रेस के बस की बात नहीं।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मतदान करने के उपरांत संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम तुष्टीकरण करने और देश के हिंदुओं के समक्ष विभिन्न समस्याओं को उत्पन्न करने वाली पार्टी बताते हुए उन्होंने धारा 370 मुस्लिम तुष्टीकरण और देश के हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखने वाली तथा उनके समक्ष विभिन्न समस्याओं को उत्पन्न करने वाली पार्टी बताया।
उन्होंने धारा 370 और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को ताले में बंद करने को कांग्रेस का कुकृत्य बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है। राम जन्मभूमि में भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के साथ सभी हिंदू धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार किया जा रहा है। ऐसे समय में बजरंग दल जैसे राष्ट्रभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे राष्ट्र द्रोही संगठनों से करना कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन है।
डिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रातः लगभग 10 बजे लखनऊ से हवाई मार्ग द्वारा प्रयागराज पहुंचे, फिर अपना मतदान किया। उक्त अवसर पर संजय गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, पार्षद आनंद सोनकर, पार्षद मनोज कुशवाहा, पार्षद पवन श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, रीता सिंह, रितेश श्रीवास्तव सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
–मतदान का लक्ष्य प्रदेश का चतुर्दिक विकास व माफियाओं का विनाश : केसरी देवी पटेल
फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल मताधिकार का प्रयोग करने परिवार संग ब्वॉयज हाई स्कूल पहुंची और मतदान किया। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि प्रदेश का चतुर्दिक विकास और माफियाओं का विनाश ही मतदान करने का लक्ष्य था, जिसे मताधिकार कर पूर्ण किया। भाजपा महापौर उम्मीदवार सहित सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को उन्होंने जीत की अग्रिम बधाई भी दी।