आईजीआरएस निस्तारण प्रक्रिया में बाराबंकी सबसे तेज
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। शासन के निर्देशानुसार जिले के आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पत्रों के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी आई है। जिसके निर्देश जिले के आइजीआरएस पोर्टल के नोडल अधिकारी एएसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने दिए थे। जिसके बाद प्रभारी निरिक्षक आईजीआरएस उमेश बहादुर सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस ने तेजी से शिकायतों का निस्तारण किया है। एडिशनल एसपी की सक्रियता व उपरोक्त टीम की मेहनत सहित शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की प्रक्रिया के चलते बाराबंकी जनपद को प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।
वहीं लखनऊ जोन में बाराबंकी जनपद को प्रथम स्थान तो जनपद के 16 थानों को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसमें पहले नंबर पर असंद्रा, दूसरे पर रामनगर, तीसरे पर देवा, चौथे पर बड्डूपुर, पांचवें पर रामसनेहीघाट, सातवां हैदरगढ़, आठवां मसौली, नवां लोनीकटरा, 10वां सफदरगंज, 11वां बदोसराय, 12वां जैदपुर, 13वां जहांगीराबाद, 14 वां सुबेहा,15 फतेहपुर व 16 वां दरियाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।