उत्तर प्रदेश
बरेली: रिश्वत लेते हुए महिला लेखपाल गिरफ्तार…
बरेली: तहसील सदर की महिला लेखपाल सीमा राजपूत को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एंटी करप्शन टीम ने एडीएम कंपाउंड के पास से गुरुवार की देर शाम पकड़ा।
जानकारी के अनुसार दाखिल खारिज के नाम पर लगातार फोन कर 10 हजार रुपये की मांग कर रही थी। जिसके बाद पांच हजार रुपये लेकर शिकायतकर्ता पहुंचा था। हालांकि लेखपाल के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।