उत्तर प्रदेशबाराबंकीशिक्षा-रोज़गार

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लिया एसेसमेंट टेस्ट का जायजा 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। भारत सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव किए है। जिसमें न्यू एजुकेशन पॉलिसी के सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार विभिन्न प्रयास भी कर रही है। इन्हीं प्रयासों के तहत भारत सरकार निपुण भारत योजना की शुरुआत की है। इसी निपुण भारत योजना के तहत शुक्रवार को जनपद के 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एसेसमेंट टेस्ट लिया गया। जिसमें सभी विद्यालयों की पंद्रह सौ बालिकाओं के सापेक्ष 1348 बच्चों ने बढ़ चढ़कर निपुण एसेसमेंट टेस्ट में सहभागिता दर्ज कराई।

इस टेस्ट की प्रक्रिया को और ज्यादा साफ सुथरा व सुव्यवस्थित बनाने के लिए बंकी स्थित कस्तूरबा विद्यालय में लखनऊ परियोजना कार्यालय से तकनीकी सहयोगी खुशी ओर स्नेही सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव कुमार पांडेय और जिला समन्वयक बाल शिक्षा ने यहां परीक्षा का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही उच्च अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में बन रहे एकेडमिक हॉस्टल का भी निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता को जांचा परखा। ऐसे ही समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और एआरपी ने अपने अपने क्षेत्रों के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर निपुण एसेसमेंट टेस्ट को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button