अन्य खबरे

ट्रेन टिकट बुक कर रहें हैं तो हो जाएं सावधान!

इंडियन रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस IRCTC है। जिससे कोई भी यूजर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकता है। हालांकि, इन दिनों आईआरसीटी ऐप के इस्तेमाल को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि मार्केट में फ्रर्जी आईआरसीटीसी ऐप (IRCTC App) मौजूद है। जिससे यूजर्स को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इस मामले में आईआरसीटीसी की तरफ से एक ट्वीट किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक आईआरसीटीसी ने यूजर्स को अलर्ट किया है। दरअसल आईआरसीटीसी का फर्जी ऐप दिखने में बुल्कुल रियर ऐप की तरह दिखता है। ऐसे में यूजर्स नकली और असली ऐप में पहचान नहीं कर पाते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो आईआरसीटीसी की तरफ से एक पेक मोबाइल ऐप कैंपेन शुरू किया गया है। जिसमें हैकर्स एक फिशिंग लिंक को भेजते हैं और उस लिंक का डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। अगर आपने ने एक बार इस ऐप को डाउनलोड कर लिया, तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

धोखाधड़ी से ऐसे बचें

वहीं IRCTC की तरफ से यूजर्स को ऐसे किसी भी लिंक को साझा नहीं करने की सलाह दी गई है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप को ही गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना चाहिए। साथ ही ऐसी किसी भी घटना की जानकारी आईआरसीटीसी के कस्टमर केयर मोबाइल नंबर पर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button