उत्तर प्रदेशबहराइच

भादौ मेला का हुआ आयोजन, निकल गई निशान यात्रा

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

नानपारा, बहराइच। नानपारा श्याम मंदिर से एक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। लाखों भक्तों ने राणी दादी सती व बाबा श्याम को निशान चढ़ाया। नेपाल व बहराइच के आसपास के हजारों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर दरबार में श्रद्धाभाव से 12 अखंड ज्योति जलाकर निशान चढ़ाया तथा अरदास के साथ अपने परिवार के लिए मंगल कामना की। महिलाओं ने 151 मीटर की चुनरी बनाकर दादी राणी सती को चढा़कर परिवार की मंगल कामना के लिए माता के चरणों में अरदास लगाई।

भादों मेला एवं उत्सव के मौके पर स्टेशन रोड स्थित श्री श्याम प्रभू दादी राणी सती मन्दिर से सैकड़ो महिलाओं ने पीत वस्त्र धारण कर एक भव्य चुनरी कलश यात्रा निकाली जो मंदिर प्रांगण से निकलकर डालमिया धर्मशाला पहुँची। उसके बाद नगर के मुख्य मार्ग होते हुए पुरानी तहसील स्थित, विश्वनाथ मन्दिर पहुँची और वहाँ से पुनः निकलकर दादी राणी सती मंदिर पर पहुँचकर समाप्त हुई। भव्य कलश यात्रा में नानपारा सहित नेपाल, रूपैडिहा, मटेरा, मिहींपुरवा, रिसिया, सीतापुर, बहराइच, रेवसां आदि जगहों की महिलायें व बच्चें शामिल रहे।

कलश यात्रा में मंदिर के अध्यक्ष राम स्वरूप अग्रवाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, आनन्द पोद्दार, सूरज गोयल, सुरेन्द्र अग्रवाल, दिनेश शाह, प्रतीक अग्रवाल, चमन चौरसिया, मुकेश रस्तोगी, मनोज गुप्ता, रज्जू मनिरामका सहित सैकड़ो महिलाएँ कलश यात्रा में दादी राधी सती का गुणगान करते चल रहे थे। श्री श्याम प्रभू दादी राणी सती मन्दिर के अध्यक्ष राम स्वरूप अग्रवाल ने बताया कि भादों मेला एवं उत्सव कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा आज प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई है और रात्रि में कीर्तन आयोजित होगा और दूसरे दिन शुक्रवार को गठ जोड़े की जात एवं जात जडूला, श्री दादी मंगल पाठ अपरान्ह 1ः30 बजे होगा।

कार्यक्रम में बारह सतियों की भव्य झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। रात्रि 9 बजे श्री राणी सती दादी वन्दना में गोरखपुर के शिव केडिया तथा नानपारा धाम के कुमार शानू अपने भजनों की रसवर्षा भक्तों पर करेंगे। इस मौके पर मंदिर के निकट कलश यात्रा में शामिल महिलाओं व भक्तों के लिए शर्बत और पानी आदि की व्यवस्था भी की गई थी। कलश चुनरी यात्रा में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गोंड अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button