उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंशिक्षा-रोज़गार

भाग्यश्री और सांसद पटेल ने किया संगम इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन

जन एक्सप्रेस/फूलपुर: खमपुर मजरा सिसवा में स्थित संगम इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री और फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया। स्कूल के प्रबंधक और पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस स्कूल का उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी फोन पर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही बच्चे सफल इंसान बन सकते हैं। इस स्कूल के खुलने से इस इलाके के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह लिया
संगम इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन समारोह में बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अभिनेत्री भाग्यश्री ने बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि इस स्कूल में बच्चों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य स्मृता खरे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मऊआइमा सुधीर मौर्य, जन एक्सप्रेस प्रधान संपादक मनोज तिवारी, सोरांव ब्लॉक प्रमुख प्रदीप पासी, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक यादव, विद्यायल सचिव दिनेश गुप्ता, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, रोहित गुप्ता, साधु दुबे, ओम प्रकाश पांडेय, विवेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

User Rating: 4.5 ( 2 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button