उत्तर प्रदेशउन्नाव
आंनद घाट शनिवार देव मन्दिर में भंडारे का आयोजन हुआ

जन एक्सप्रेस/उन्नाव: शुक्लागंज उन्नाव शनिवार को सुबह 11बजे से आनंद घाट स्थित शनिदेव मन्दिर, मनोहर नगर, शुक्लागंज उन्नाव में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के नेता राजन कनौजिया ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने भंडारे में शामिल होकर लोगों को प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में डाक्टर अरुण सविता, सुनील तिवारी, विक्रम भदौरिया, शुभ गुप्ता, सुरेश निषाद, राकेश पाण्डे, सुनीता सिंह, सोना रावत, मीना यादव, उमा लाल यादव, रोहित साहू, सर्वेश राजपूत, सी के लाल, मुश्ताक नाटे, पप्पू, तिलक सिंह, आशा, रविन्दर, आदि लोग रहें।.कार्यक्रम का आयोजन पिंकी गिहार, सुरिन्दर गिहार एवं समस्त गिहार परिवार के द्वारा किया गया।






