भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी,खेत में बिताएंगे रात…
लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को यूपी में प्रवेश कर चुकी है।मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी को भदोही में रात्रि विश्राम करना है, जिसके लिए पूर्व में ज्ञानपुर के विभूति नारायण इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम की परमीशन माँगी गई थी, जिसे प्रशासन ने मना कर दिया है। दरअसल राहुल दो दिन यहाँ रुकेंगे, इन्ही दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सम्बंधित कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। ऐसे में अब राहुल गांधी के विश्राम के लिए खेत में टेंट लगाने का काम किया जा रहा है।
वहीं यूपी में प्रवेश करने के बाद राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अरबपतियों के लिए कालीन बिछी है, जबकि गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रही है। नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बॉर्डर पर आते ही पता चल गया कि यूपी में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हम भाषण नहीं देते, आपसे 7-8 घंटे मिलते हैं, आपका दु:ख दर्द सुनते हैं फिर आखिर में 15 मिनट बोलते हैं