उन्नाव

उन्नाव में कई जगह हुआ भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत,राहुल गाधी से मिले शिक्षक नेता

उन्नाव । राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को जनपद में पहुंची। उन्नाव लखनऊ बाईपास से यात्रा शहर के अंदर से होते हुए कानपुर रोड से होकर गंगाघाट की तरफ आगे बढ़ गयी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ करीब 11 बजे राहुल गांधी का काफिला उन्नाव शहर से गंगाघाट के सहजनी तिराहा से मरहला चौराहा पहुंचा जहां पर चंद सेकेंड के लिए राहुल का काफिला रुका और हाथ से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया । इस दौरान ड्रोन कैमरे पर राहुल की सुरक्षा दस्ते की निगाह पड़ी । इसकी जानकारी मौके पर मौजूद पुलिस को दी गई। युवक को ड्रोन कैमरे सहित पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने ड्रोन कैमरा चल रहे युवक से मौके पर ड्रोन को चलवा कर देखा। जिससे पूछताछ की जाने की बात कही जा रही है। राहुल गांधी अपनी जीप से कहीं भी नहीं उतरे और अभिवादन करते हुए सीधे कानपुर की ओर निकल गए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा बुधवार तकरीबन 11 बजे गंगा घाट के सहजनी तिराहे से होकर मरहला चौराहा पर पहुंची जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया इस दौरान चंद सेकंड राहुल की जीप रुकी और हाथ से अभिवादन करते हुए वह राजधानी मार्ग होकर सीधे नवीन गंगा पुल मोड़ की ओर रवाना हुए। जहां प्रस्तावित जनसभा के कार्यक्रम को स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा रखा गया था लेकिन यहां भी राहुल नहीं रुके और कार्यकर्ताओं को हाथ दिखाते हुए सीधे गंगा पुल होकर कानपुर की ओर निकल गए । बता दें की इस दौरन मरहला चौराहे पर राहुल के स्वागत को लेकर एक ड्रोन कैमरे से उनकी वीडियो बनाई जा रही थी जिस पर राहुल की सुरक्षा में लगे कमांडो की निगाह पड़ी । जिन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी यह सुनकर हड़कंप मच गया पुलिस ने तत्काल ड्रोन कैमरे सहित युवक को पकड़ लिया जिससे पूछताछ की और कोतवाली गंगा घाट भिजवा दिया। गंगाघाट छेत्र में आधे घंटे राहुल का काफिला रहा। एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है कोई यूट्यूबर्स होने की बात प्रथम दृष्टया सामने आई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सुबह लगभग 10 बजे लखनऊ बाईपास से शहर मे दाखिल हुई। राहुल गांधी अपनी खुली जीत में बैठकर के जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता का अभिवादन करते हुए यात्रा आगे बढ़ती रही। इस दौरान शहर में राहुल गांधी का कई जगहों पर भव्य स्वागत हुआ। राहुल गांधी ने अपनी खुली जीप में बैठकर ही हाथ को हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। राहुल गांधी शहर में कहीं किसी जगह पर भी अपनी जीप से नीचे नहीं उतरे। राहुल गांधी आवास विकास, मोती नगर आईबीपी चौराहा बड़ा चौराहा छोटा चौराहा और गांधीनगर तिराहे से होकर अकरमपुर से शुक्लागंज के रास्ते कानपुर चले गए।

राहुल गांधी के साथ जीप में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद , जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा मौजूद रहे   वहीं राहुल गांधी ने उन्नाव हरदोई पुल से शुक्लागंज तक 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। राहुल गांधी पर कांग्रेसियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया। वहीं राहुल ने हांथ हिलाकर अभिवादन करते हुए कार्यकर्तओं में जोश भरा । राहुल गांधी रोड शो के दौरान केवल एक स्थान अकरमपुर में रुके ।

शिक्षकों ने 69,500 भर्ती , पुरानी पेंशन बहाली, यूपीपी भर्ती परीक्षा को लेकर चर्चा की । राहुल गांधी ने शिक्षकों से सरकार बनने पर समाधान का आश्वासन दिया। राहुल गांधी ने पदाधिकारियों से बातचीत कर जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के साथ ही 2024 में जीत का मंत्र दिया । राहुल गांधी ने 20 मिनट तक कांग्रेसी पदाधिकारियों से मुलाकात कर कानपुर के लिए रवाना हुए। राहुल गांधी करीब 1.40 मिनट तक उन्नाव में रुके । राहुल गांधी रोड शो के दौरान कार्यकर्तओं में जोश का माहौल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button