अपराधउत्तर प्रदेशधर्मबाराबंकी

चार शातिर इनामी योजना चलाकर भोले-भाले शिव भक्तों से कर रहे थे ठगी 

जन एक्सप्रेस/ संवाददाता 

बाराबंकी। इनामी योजना की आड़ में भोले-भाले शिव भक्तों से ठगी करने वाले चार अभियुक्तों के विरुद्ध शुक्रवार को महादेवा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शुक्ला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में दूर दराज़ से जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को इनामी योजना का लालच देकर ठगा जा रहा था। शातिर आरोपी अभरण के किनारे दुकान लगाकर इनामी योजना के टोकन बेचने का काम करते थे।

यहां आसपास इन जलसाज़ों के साथी भी मौजूद रहते थे। जो वहां आने वाले शिवभक्तों के सामने इनामी योजना के टोकन खरीदने का स्वांग रचते थे। फिर जलसाज़ों के साथियों द्वारा खरीदे जाने वाले 50 रुपये के टोकन पर 220 और 1500 के टोकन पर 3 हजार रुपये का इनाम निकलता था। लेकिन यही टोकन जब कोई शिवभक्त खरीदता था तो उसके हांथ खाली रहते। परिणाम स्वरूप शिव भक्तों की जेबें खाली हो जाती और वह ठगी के शिकार हो जाते।

जिसकी शिकायत मिलने पर उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद चौकी इंचार्ज महादेवा धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और आसपास लोगों के दिए गए बयान के मुताबिक तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकित मिश्रा पुत्र राम सुचित निवासी अंबौर थाना सफदरगंज, भोला उर्फ शरीफ खान निवासी सीतापुर, दिनेश चौरसिया निवासी सफीपुर जनपद उन्नाव, सचिन त्रिवेदी पुत्र बालेश्वर निवासी अंबौर थाना सफदरगंज शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button