अमेठी में बाइक की भिड़ंत से बड़ा हादसा, 5 घायल, दो की हालत नाजुक

जन एक्सप्रेस/ अमेठी: मुंशीगंज थाना क्षेत्र के जामो-भादर चौराहे पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे हुई दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर ने पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे में घायल हुए लोगों में राकेश कुमार और उनकी मां घुटुरा देवी, विवेक कुमार निषाद, मनीष कुमार श्रीवास्तव और अंकित कुमार सरोज शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और घायल सड़क पर गिरकर मदद के लिए तड़पने लगे।
घायलों की हालत नाजुक, इलाज जारी
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मुंशीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से राकेश कुमार और घुटुरा देवी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है। पुलिस ने दुर्घटना स्थल से मोटरसाइकिलों को हटाकर यातायात सुचारु किया और घायलों के परिवारों को सूचित किया।
चौराहे पर यातायात सुरक्षा की मांग
यह चौराहा पहले से ही दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यातायात प्रबंधन की कमी और लापरवाही के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस चौराहे पर सुरक्षा उपायों, सिग्नल और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है। पुलिस ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी है और यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने की बात कही है।