गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा
विधायक फतेह बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल, मुख्यमंत्री योगी पहुंचे अस्पताल

जन एक्सप्रेस/लखनऊ/गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ स्थित केके हॉस्पिटल पहुंचे, जहां कैंपियरगंज से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने विधायक का हालचाल जाना और इलाज कर रहे डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी ली।
विधायक फतेह बहादुर सिंह 23 जून को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर एक्स-रे रिपोर्ट स्वयं देखी और डॉक्टरों से फ्रैक्चर की स्थिति को लेकर जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इलाज में कोई कोताही न बरतने का निर्देश दिया और विधायक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना सोमवार शाम को उस समय हुई जब विधायक का काफिला गोरखपुर से लखनऊ की ओर बढ़ रहा था। एक्सप्रेसवे पर उनकी KIA कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे पीछे चल रही स्कॉर्पियो SUV अनियंत्रित होकर करीब 6 बार पलटी। हादसे में विधायक के बाएं कंधे में गंभीर फ्रैक्चर आया है और उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
7 लोग घायल, सभी पुलिसकर्मी और ड्राइवर शामिल
हादसे में कुल 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें विधायक के अलावा 6 पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई। विधायक को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया, जबकि अन्य का इलाज गोरखपुर में चल रहा है।
नव उद्घाटित एक्सप्रेसवे पर पहली बड़ी दुर्घटना
गौरतलब है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 91 किलोमीटर है, का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 जून को ही किया था। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से लखनऊ के बीच की दूरी और समय दोनों को कम करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। पर उद्घाटन के महज तीन दिन बाद ही यह पहला बड़ा हादसा सामने आया है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
प्रतिक्रिया और भविष्य की कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से हादसे की पूरी जांच रिपोर्ट मांगी है और एक्सप्रेसवे पर यातायात सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।






