गौराबादशाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अन्तरजनपदीय गैंग के 8 शातिर चोर गिरफ्तार, 10 चोरी की बाइक बरामद

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में गौराबादशाहपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग के 08 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई 05 दिसम्बर 2025 को चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
घटना की पृष्ठभूमि
04 दिसम्बर को वादी प्रिंस पाण्डेय ने अपनी स्प्लेंडर प्लस (UP62AS3122) चोरी होने की तहरीर दी थी, जिस पर थाना गौराबादशाहपुर में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
कार्रवाई का विवरण
व0उ0नि0 मंशा राम गुप्ता, उ0नि0 प्रदीप सिंह व उनकी टीम ने कुरेथू तिराहा के पास से देर रात करीब 02:20 बजे 08 चोरों को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनके नम्बर प्लेट बदल दिए गए थे।
बरामद मोटरसाइकिलें (कुल 10)
UP50AN0047, UP62BD3752, UP62CO1073, UP62CS1443, UP62AR9424, UP51BM8247, UP65DA9026, UP62CH7090, RJ17SM4114, CHOICC0164
गिरफ्तार अभियुक्त
शिवम उर्फ बड्डू यादव, सोनू यादव, सिकन्दर यादव, शशिकांत यादव, रतन सागर उर्फ छोटू, हेमंत यादव, सत्यम पाल और अभिषेक यादव—सभी जौनपुर व आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
अभियुक्तों का खुलासा
पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे जौनपुर तथा अन्य जनपदों से बाइक चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर चलाते थे और उचित दामों पर बेच देते थे। फिर पैसा आपस में बांटकर खर्च कर लेते थे।
अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त कई मुकदमों में वांछित पाए गए हैं, जिनमें थाना गौराबादशाहपुर, सरायख्वाजा (जौनपुर) और खानपुर (गाजीपुर) के गंभीर मामलों शामिल हैं।
सफल टीम
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 रामाश्रय राय सहित पुलिस टीम मंशा राम गुप्ता, रविप्रकाश, प्रदीप सिंह, रोहित श्रीवास्तव, विरेन्द्र यादव, आशुतोष दीक्षित, नौशाद अहमद, संजय यादव, पियूष सिंह, अखिलेश निषाद, बिरजू कुमार व नागेन्द्र पासवान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं पर बड़ा अंकुश लगने की उम्मीद है।






