जफराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर थाना जफराबाद पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर एक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को धर-दबोचा। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला के दिशा-निर्देशन में की गई, जिसके बाद टीम ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कैसे हुई गिरफ्तारी
सोमवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जगदीशपुर बगीचा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलते ही उ0नि0 जयदीप कोल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। लगभग शाम 7 बजे पुलिस ने घेराबंदी कर सतीश कुमार यादव उर्फ लालू यादव, निवासी भुवालापट्टी, पोस्ट जगदीशपुर, थाना जफराबाद को दबोच लिया। उसके कब्जे से प्लास्टिक जरीकेन में भरी 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।
पुलिस उसे थाने ले आई और उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 280/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस के अनुसार अवैध शराब की यह खेप आस-पास के इलाकों में सप्लाई की जानी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
सतीश कुमार यादव उर्फ लालू यादव, उम्र 27 वर्ष
निवासी: भुवालापट्टी, पोस्ट जगदीशपुर, थाना जफराबाद, जौनपुर
आपराधिक इतिहास
मुकदमा संख्या 280/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला, थानाध्यक्ष जफराबाद,उ0नि0 जयदीप,हे0का0 सुधीर दूबे,का0 दीपक दीक्षित,का0 राकेश गौड़,हो0गा0 सुनील कुमार
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।






