उत्तर प्रदेशचित्रकूट

परिषदीय स्कूलों की सुरक्षा पर बड़ी बैठक, जर्जर भवनों के मूल्यांकन व हाईटेंशन लाइन हटाने पर जोर

302 जर्जर भवनों की सूची पेश, 214 का मूल्यांकन पूरा; 79 विद्यालयों में लंबित बिजली कनेक्शन को जल्द पूरा करने के निर्देश

जन एक्सप्रेस चित्रकूट। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में 11 दिसंबर 2025 को परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों के मूल्यांकन, संभावित ध्वस्तीकरण, बिजली कनेक्शन और स्कूल भवनों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन हटाए जाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी चैंबर में संपन्न हुई।बैठक में ग्रामीण अभियंत्रण, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग एवं विद्युत वितरण खंड कर्वी एवं राजापुर के अधिशासी/सहायक अभियंता उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालयों के 302 जर्जर भवनों/ढांचों की सूची प्रस्तुत की गई।ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि 214 भवनों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, जबकि शेष 88 भवनों पर कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन भवनों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, उनकी आगणन संबंधित सूचना तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जाए और बाकी 88 भवनों के मूल्यांकन पूरा होने की तिथि भी अवगत कराई जाए।बैठक में यह भी बताया गया कि दो वर्ष पूर्व 79 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन हेतु धनराशि विद्युत विभाग को दी गई थी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर सभी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जाए।इसी तरह, 103 विद्यालय परिसरों/भवनों के ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए पूर्व में बजट मांग-पत्र भेजा गया था। इसके आधार पर अध्यक्ष, यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निर्देश पर विद्युत विभाग को 48.43 लाख रुपये जारी किए गए हैं। अधिशासी अभियंता कर्वी के अनुसार, हाईटेंशन लाइन हटाने की टेंडर प्रक्रिया जारी है और कार्य जल्द शुरू होगा।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालयों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइनें प्राथमिकता के आधार पर हटाई जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button