सीएम योगी का बड़ा कदम: मुख्तार अंसारी से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैट्स की चाबी सौंपेंगे
मुख्तार अंसारी से मुक्त कराई गई डालीबाग की कीमती जमीन पर बने 72 फ्लैट्स

जन एक्सप्रेस लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 72 लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी सौंपेंगे। ये फ्लैट्स उन जमीनों पर बने हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत माफिया मुख्तार अंसारी से मुक्त कराया गया था।
डालीबाग की कीमती जमीन पर बने फ्लैट्स: एकता वन में होगा आयोजन
मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के डीजीपी आवास के सामने एकता वन में आयोजित किया जाएगा, जहां 72 परिवारों को उनके नए घर की चाबी दी जाएगी। इन फ्लैट्स का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत किया गया है।
72 फ्लैट्स: EWS के लिए बने 36.65 वर्गमीटर के फ्लैट्स
इन फ्लैट्स का निर्माण हजरतगंज के पॉश इलाके में स्थित जमीन पर किया गया है, जो पहले अवैध कब्जे में थी। योगी सरकार ने इसे मुक्त कराकर इस जमीन पर कुल 72 फ्लैट्स बनाए हैं, जिनकी कीमत 10.70 लाख रुपये है। फ्लैट्स में 3 ब्लॉक्स हैं, जो ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के रूप में बनाए गए हैं। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है।
लॉटरी प्रक्रिया पूरी: 72 परिवारों को मिलेगा आशियाना
मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा इन फ्लैट्स की चाबी लाभार्थियों को सौंपी जाएगी। इस कदम से सरकार ने न केवल अवैध कब्जों से मुक्त जमीन को जनहित में उपयोग में लाया, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई।
मुख्यमंत्री योगी की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का असर: माफिया से मुक्त कराया गया सरकारी कब्जा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के तहत अवैध कब्जों को हटाकर सरकार की नीतियों को सही दिशा में लागू किया है। सरकार की कोशिश है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित आवास मिल सके।






