उत्तर प्रदेशपीलीभीतहादसा

कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

पुलिस ने हिरासत में लिया कार चालक एक ही गांव के निवासी थे कार चालक और मृतक

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

पूरनपुर। बाइक से खाद लेने जा रहे हैं पिता पुत्र को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में पुत्र को शाहजहांपुर के बंडा सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पंचायत नामा भर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे की है। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव गुलडिया भूप सिंह निवासी झम्मन लाल (55) अपने पुत्र योगेश (21) वर्ष के साथ बाइक से पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के गांव पोखरापुर में खाद लेने के लिए जा रहे थे। बाइक पुत्र योगेश चला रहा था। जनपद की सीमा से पहले ही सामने से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर राहगीरों के साथ आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। बाइक सवार झम्मन लाल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायल योगेश को शाहजहांपुर के बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने योगेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद घुंघचाई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को भी पकड़ लिया। घटना गांव के पास होने से कुछ ही देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पिता पुत्र की एक साथ मौत से परिजन बदमाश हो गए। पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

पिता पुत्र की एक साथ मौत होने से टूट गया परिवार

मृतक चमन लाल का फाइल फोटो

शनिवार की सुबह नौ बजे तक घर में सब कुछ सामान्य था। घर में खाना बन रहा था। धान में सिंचाई के बाद उर्वरक की जरूरत थी। पिता पुत्र दोनों ही बाइक से खाद लेने के लिए निकले थे। परिजनों का कहना था कि भगवान को कुछ और ही मंजूर था। घर से जाने के बीस मिनट बाद ही परिवार में सड़क हादसे की सूचना से चीत्कार मच गया। बड़ा बेटा मुकेश घर से बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है। पिता एक एकड़ जमीन में खेती कर घर का खर्च चला रहा था। पुत्र भी पिता के साथ खेती किसानी में हाथ बटाता था। दोनों की अचानक मौत से परिवार टूट गया।

दो माह पूर्व हुई थी योगेश की शादी

मृतक योगेश की फाइल फोटो 

मृतक योगेश की शादी 10 मई को बंडा थाना क्षेत्र के गांव मूडा निवासी गयावती के साथ हुई थी। सड़क हादसे में पति की मौत के बाद से नवविवाहिता दयावती की मांग का सिंदूर छिन गया।घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button