उत्तर प्रदेशपीलीभीतराज्य खबरें

आज से 10 अगस्त तक नहीं होगा बिलिंग व बिल संसोधन का कार्य 

अब ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को 18 दिन करना पड़ेगा इंतजार 

जन एक्सप्रेस /संवाददाता

पूरनपुर। आप ग्रामीण बिजली उपभोक्ता हैं और बिजली बिल संसोधित कराना है या बकाया बिल निकलवाना है तो अब 18 दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि आज से 10 अगस्त सायं छह बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में बिलिंग संबंधी कार्यों का एकीकृत एवं उच्चीकरण शुरू होगा। ऐसे में बिलिंग प्रणाली प्रभावित रहेगी। इसको लेकर पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों की तरफ से सूचना जारी की गई है।

पूरनपुर डिवीजन क्षेत्र में 12 बिजली उपकेंद्र और ग्रामीण क्षेत्र में 85 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता है। पूरनपुर सब डिवीजन के एसडीओ प्रवीन कनौजिया ने बताया कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बिलिंग संबंधी कार्यों का एकीकृत एवं उच्चीकरण किया जाना है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि आज 24 जुलाई से 10 अगस्त की सायं छह बजे तक यह कार्य किया जाएगा।

ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में बिलिंग एवं बिल संसोधन का कार्य बाधित रहेगा। हालांकि बिल भुगतान, मीटर बदलने एवं संयोजन विच्छेदन व पुनः संयोजित किए जाने के कार्य चलते रहेंगे। शहरी क्षेत्रों में बिलिंग एवं कलेक्शन का कार्य जारी रहेगा। कहा जाए तो अब 10 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के न तो बिल में संसोधन होगा और न ही उनको बिजली बिल मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button